कैबिनेट मंत्री का चंगर इलाके के लोगों को बड़ा तोहफा : तारापुर से समलाह तक 18 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

Road construction start

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Road construction start : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के चंगर इलाके में तारापुर से समलाह तक 18 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इन विकास कार्यों की जानकारी देते हुए हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि लगभग 7 दशकों से आवागमन की सुविधाएं न मिलने के कारण चंगर क्षेत्र के निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

जर्जर हो चुकी थी सड़क

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चंगर के निवासियों के लिए तारापुर से समलाह तक 7 किलोमीटर लंबी 12 फीट चौड़ी सड़क बहुत पहले बनाई गई थी, लेकिन वर्तमान में उस पर चलना बहुत मुश्किल हो चुका था। इसलिए, इस सड़क की मरम्मत और इसे 18 फीट चौड़ा करने का फैसला किया गया है। इस कार्य पर 2.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और यह सड़क 6 महीने में तैयार होकर चंगर के लोगों को समर्पित कर दी जाएगी। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों तक सुचारू रूप से पहुँचने की सुविधा मिलेगी।

पहले 12 फीट थी सड़क की चौड़ाई

उल्लेखनीय है कि तारापुर से समलाह तक का चंगर इलाका हिमाचल प्रदेश-पंजाब की सीमा से सटा हुआ है। इस अर्ध-पहाड़ी क्षेत्र में सुचारू आवागमन की सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 12 फीट चौड़ी सड़क भी आवागमन के योग्य नहीं थी, लेकिन आज इस सड़क को 18 फीट चौड़ा करने के कार्य की शुरुआत की गई है। चंगर के निवासियों द्वारा बैंस के इस प्रयास की भरपूर सराहना की जा रही है। इस सड़क के बनने से बैंस द्वारा चंगर के लोगों से किए गए वादों को पूरा होते देखा जा रहा है, जिसकी व्यापक प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़ें : मान सरकार की बस सुविधा विद्यार्थियों के जीवन में लाई सकारात्मक बदलाव : हरजोत सिंह बैंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप