देवघर में COVID का खतरा बढ़ा, रोजमर्रा की जिंदगी में मास्क को करे शामिल-सिविल सर्जन

युगल किशोर चौधरी (सिविल सर्जन देवघर)
Deoghar News: देवघर में कोरोना पॉजिटिव (COVID) मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। लगभग 100 दिनों के बाद पहली बार 10 वी कक्षा का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला था। जिसके बाद देवघर जिला की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जांच को लेकर तेजी दिखाई। जांच के क्रम में 4 पॉजिटिव मरीज मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में पाए गए। जिसमें एक छात्र और एक महिला दो पुरूष शामिल है।
देवघर के सिविल सर्जन ने बताया की कोरोना तेजी से फैल रहा है। हम लोगो को सावधानी बरतने की जरुरत है। हम सबको कोविड गाइड लाइन का पालन करना चाहिए और जिस प्रकार लोग पेंट शर्ट पहनने के बाद टाई लगाते हैं। वैसे ही अपनी सुरक्षा के लिए मास्क को जरूर लगाना चाहिए। मास्क लगाना अनिवार्य समझना चाहिए जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है और संक्रमित होने से भी बचेंगे स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरी तरह से तैयार है और लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: गरीब दिव्यांग को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ