Chhattisgarh: गरीब दिव्यांग को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ

Chhattisgarh
Chhattisgarh: जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत खाड़ाखोह में एक गरीब परिवार में जन्म लिया दिव्यांग राजकुमार को जन्म से ही दिव्यांगता है। जिसे शासन प्रशासन के आगे अपने दिव्यांग होने का प्रमाणित करना मुश्किल हो रहा है। सरकार की कोई भी योजनाओं का लाभ इस दिव्यांग राजकुमार को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं को लेकर दिव्यांग राजकुमार शासन प्रशासन के कार्यालय के कई चक्कर लगाकर आस खोकर बैठ चुका है।
आपको बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खाड़ाखोह के एक दिव्यांग को शासन की एक भी योजनाएं नहीं मिली है। परिजनों की मानें तो दिव्यांग राजकुमार के लिए शासन-प्रशासन की योजनाओं को मिल सके। इसके लिए प्रशासन के कार्यालय के कई चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन दिव्यांग को अभी तक शासन की कोई भी योजना नहीं मिल पाई है। वहीं पर जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत ऐसे दूरस्थ वनांचल आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र हैं।
जहां पर निवास करने वाले गरीब विकलांग को आज शासन की योजनाएं नहीं मिल पा रही है। यह विडंबना ही कहेंगे कि जहां प्रशासन वनांचल क्षेत्र और आदिवासियों के जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाओं को समाज के अंतिम छोर में बैठे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। वही विडंबना कहेंगे कि दिव्यांग राजकुमार तक ऐसी एक भी सुविधा नहीं पहुंच पाई है यह एक दुखद बात है अब देखना होगा कि राजकुमार तक शासन की योजनाएं कब और कैसे पहुंच पाती है।
रिपोर्ट-मनोज श्रीवास्तव