मनोरंजन

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द करेंगे शादी, मुंबई में होगा शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन!

Rakul Jacky Wedding: इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक दूसरे का हाथ थामा है। वहीं खबर आई थी कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी करने वाले हैं, अब एक और कपल की शादी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यह कपल कोई और नहीं बल्कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी हैं। जी हां इस ख़बर को सुनकर कपल के फैंस खुशी से झूम उठे है।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द करेंगे शादी

ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि रकुल प्रीत (Rakul Preet) और जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को आउटिंग करते या किसी इवेंट में साथ देखा जा चुका है। ऐसे में अक्सर दोनों की शादी (Rakul Preet Jacky Bhagnani’s Wedding)की खबरें सोशल मीडिया पर सुनने मिलती हैं। फैंस भी उस खास दिन के इंतजार में हैं। अब आखिरकार खबर आ रही है कि दोनों अपने रिश्ते को नाम देने जा रहे है।

मुंबई में होगा शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन!

एक्ट्रेस के भाई अमन ने ट्विटर पर कहा, ‘रकुल ने जैकी भगनानी (Rakul Jacky Wedding) के कुछ प्रोजेक्‍ट्स में साथ काम किया है। यकीनन शादी तो करनी ही है। लेकिन अभी इस बारे में कोई पुख्‍ता फैसला नहीं किया गया है। जब रकुल खुद इसका निर्णय कर लेगी तो वह फैंस और दुनिया के साथ अपनी खुशी को जरूर शेयर करेगी। शादी किसी भी रिश्ते की चरम सीमा होती है। रकुल प्रीत ने ट्विटर पर अपने भाई अमन को टैग करते हुए लिखा, ‘अमन, तुमने कंफर्म कर दिया? और मुझे बताया भी नहीं ब्रो… यह कितना मजाकिया है कि मुझे ही अपनी जिंदगी के बारे में खबर नहीं है।’

Related Articles

Back to top button