Rajasthan News: “भाजपा जो कुछ करे वो योगदान है बाकी करे तो रेवड़ी है”,सचिन पायलट ने BJP पर साधा निशाना

Rajasthan News
कुछ ही समय में अयोध्या में राम मंदिर का कार्य पूर्ण हो जाने वाला है। वहीं जैसे-जैसे इस निर्माणाधीन भव्य मंदिर का काम पूरा हो रहा है। वैसे ही देश की सियासत में भी हलचल काफी तेज होती हुई दिखाई दे रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जहां कुछ लोग खुश दिखाई दे रहे हैं तो कुछ इससे ना खुश भी नजर आ रहे हैं।
सचिन पायलट ने दिया बयान
राजस्थान(Rajasthan News) प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। इस संबंध में पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मुझे अपनी आस्था प्रकट करने और मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी न्योते की जरूरत नहीं है. मेरा जब मन करेगा, मैं जाऊंगा. देश में जितने भी तीर्थ हैं, वहां सब हमारे साथी लोग जाते हैं. ये भावनात्मक मुद्दा है, धार्मिक मुद्दा है, इस पर राजनीति करना गलत है.आपको (बीजेपी) को राजनीति करनी है तो मुद्दों पर करें. आप निवेश पर करें, गरीबों पर करें, किसानों पर करें, अपनी आर्थिक नीतियों पर करें, महंगाई कम कैसे करें उस पर चर्चा करें.’
सचिन पायलट ने की मीडिया से बातचीत
इस बातचीत को सचिन पायलट ने उस समय दिया जब वह जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस बयान में पायलट ने आगे कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल का दाम कम हो गया है। लेकिन भारतीय सरकार दाम कम करने का नाम नहीं ले रही है। आपने लोकलुभावने वादे दिए हैं. देश में 80 करोड़ लोगों को आप रस्ता भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. और आप कहते हैं कि आप बहुत ज्यादा विकसित हो गए हैं।
बाकी पार्टियां करे तो रेवड़ी है
मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कुछ भी काम करे तो वो योगदान है, श्रम दान, वो अच्छी नीति है. बाकी पार्टियां करें तो रेवड़ी है। आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि भाजपा मुद्दों पर चर्चा करें, मुद्दों पर चुनाव लड़ें हम तैयार हैं। लेकिन भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करके वोट बटोरने का काम जो किया जा रहा है, ये गलत है. इसीलिए मुझे नहीं लगता कि उससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा.’
यह भी पढ़े:Bharat Jodo Nyay Yatra: नहीं मिली मणिपुर में यात्रा की परमिशन, कांग्रेस बोली ‘वो डर रहे हैं’
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar