गुजरात में गृहमंत्री अमित शाह बोले- विकास के लिए मोदी सरकार ने 8 साल बहुत कुछ काम किया

Share

अमित शाह बोले (Amit Shah in Gujarat) प्रधानमंत्री Narendra modi ने ग्रामीण विकास के लिए एक संपूर्ण ग्रामीण विकास कैसे हो सकता है इसकी कल्पना देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया है।

Amit Shah in Gujarat
Share

गुजरात में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद के 41वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Gujarat) ने कहा कि व्यक्ति, गांव और क्षेत्र के विकास के लिए मोदी सरकार ने 8 साल बहुत कुछ काम किया है। मोदी जी ने 8 साल में देश के हर कोने-कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाएं। मोदी जी ने हर घर में बिजली, शौचालय पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार देश के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम कर रही है। जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है। जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है। व्यक्ति के जीवन को सुविधापूर्ण बनाना, क्षेत्र और गांव का विकास करना तब जाकर ग्रामीण विकास की ये कल्पना पूरी होती है।

मोदी जी ने हर घर में बिजली, शौचालय पहुंचाने का किया काम

अमित शाह बोले (Amit Shah in Gujarat) प्रधानमंत्री Narendra modi ने ग्रामीण विकास के लिए एक संपूर्ण ग्रामीण विकास कैसे हो सकता है इसकी कल्पना देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया है। आज आप लोग समाज जीवन में यहां से शिक्षित होकर जा रहे हैं। अच्छा जीवन जीने का आपको अधिकार है, मगर उसके साथ-साथ कुछ समय उनके लिए भी निकालना जिनके लिए अभी भी अच्छा जीवन स्वप्न है, जिनके लिए अभी भी शिक्षा एक स्वप्न है। अपने साथ-साथ उनका भी विचार करिएगा। ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना। इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी ज़रूरी है। गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता। क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है?

विकास के लिए मोदी सरकार ने 8 साल बहुत कुछ काम किया

आगे उन्होनें कहा (Amit Shah in Gujarat) देश के ग्रामीण विकास को गति देना, देश के अर्थतंत्र में ग्रामीण विकास को कंट्रीब्यूटर बनाना और ग्रामीण विकास के माध्यम से गांव में रहते हुए हर व्यक्ति को समृद्धि की ओर ले जाना, ये किए बगैर देश कभी आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है। अगर आप सब IRMA को गुरुदक्षिणा देना चाहते हैं तो ये प्रण लेकर जाइए कि मेरे पूरे जीवन में मेरी धरती ग्रामीण विकास से जुड़ी हुई होगी और गांव के गरीब को समृद्ध करने के लिए समर्पित रहेगी। बिजली न होने के कारण लोग गांव से टूटते जा रहे थे और शहर की ओर जा रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने हर गांव के अंदर बिजली पहुंचाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *