आर माधवन बने FTII के चेयरमैन, अभिनेता बोले- उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा

एक्टर आर. माधवन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के नए प्रेसिडेंट बनाए गए हैं। इससे पहले फिल्म मेकर शेखर कपूर इस पद पर थे। 3 मार्च 2023 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से माधवन की नियुक्ति की गई है। मंत्रालय ने इसके लिए प्रेस रिलीज भी जारी किया।
आर माधवन ने दिया धन्यवाद
आर माधवन ने इस अवसर के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री को धन्यवाद दिया। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अनुराग ठाकुर जी। मैं सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।’ बता दें, ‘कन्नाथिल मुथामित्तल’, ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ और ‘विक्रम वेधा’ सहित कई भाषाओं में अपनी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता एफटीआईआई अध्यक्ष के रूप में फिल्म निर्माता शेखर कपूर की जगह लेंगे।
अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
अनुराग ठाकुर ने माधवन को शुभकामनाएं भी दी है। एक्टर ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। कुछ दिन पहले माधवन की फिल्म रॉकेट्री न नंबी इफेक्ट को नेशनल अवॉर्ड मिला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर खबर साझा करते हुए लिखा, ‘एफटीआईआई के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित होने पर आर माधवन जी को हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी। आपको मेरी शुभकामनाएं।’