Deepika Padukone ने एक खास दोस्त के लिए शेयर किया पोस्ट, तो पति रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

Deepika Padukone ने एक खास दोस्त के लिए शेयर किया पोस्ट

Deepika Padukone ने एक खास दोस्त के लिए शेयर किया पोस्ट

Share

Deepika Padukone Post For Special Friend: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने दोस्त के बारे में एक नोट लिखा है।

रविवार को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। ऐसे में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला था। कई सितारों ने इस खास दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्हीं में से एक थी दीपिका पादुकोण। दीपिका ने इस खास दिन पर एक खास इंसान के लिए एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों को एजवाइज भी दी।

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि वो खास शख्स कोई और नहीं बल्कि दीपिका के पति रणवीर सिह ही हैं। दीपिका ने रणवीर सिंह के लिए फ्रेंडशिप पर एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा – ‘अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करें। मैं इसे हल्के में नहीं कह रही हूं। वास्तव में जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसमें सबसे मजबूत सबसे खुशहाल दोस्ती पाते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके बारे में बहुत अच्छा बोलता है। कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप हंस सकते हैं। इतना हंसाए जो आपके पेट में दर्द कर दे और आपकी नाक खर्राटे ले। शर्मनाक, गंभीर, आर्टिफिशियल हंसी। इसके लिए दिमाग जरुरी है। किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करने के लिए जीवन बहुत छोटा है जो आपको उसके जैसा पागल बना लेता है।‘

एक ऐसा प्यार जो कभी कम नहीं होगा – दीपिका

दीपिका ने आगे लिखा, ‘ये जरुर देखें कि वो ऐसा व्यक्ति हों जो आपको भी रोने दे। किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जिसे आप उस मुश्किल समय अपने साथ रखना चाहते हैं। सबसे जरूरी बात, उस व्यक्ति से शादी करें जो जुनून, प्यार और पागलपन का मेल हो और आपके थ्रू आगे बढ़ता हो। एक ऐसा प्यार जो कभी कम नहीं होगा – तब भी जब पानी गहरा और अंधेरा हो जाए।’

रणवीर सिंह ने दिया रिएक्शन

दीपिका के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने रिएक्ट करते हुए कमेंट सेक्शन में एविल आई, इन्फिनिटी और ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर की है।

ये भी पढ़ें: बेटी के साथ वेकेशन पर जाने को तैयार दिखीं Priyanka Chopra, सूटकेस के अंदर मस्ती करती नजर आई लाडली मालती..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *