
Punjab News : राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी चल रही मुहिम को जारी रखते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को बठिंडा जिले में डीएसपी भुच्चो के निजी सुरक्षा अधिकारी (पी. एस. ओ.) के तौर पर तैनात हवलदार राज कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
यह जानकारी देते हुये राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी को जिला बठिंडा की तहसील नथाना के गाँव कलयान सुक्खा के निवासी द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट पर सिर्फ डीएसपी के हस्ताक्षर ही बाकी
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि कृषि वाली जमीन के विवाद के कारण विरोधी पक्ष ने उसके पति और उसके दोनों पुत्रों के विरुद्ध थाना नथाना में झूठा केस दर्ज करवाया था, जिसकी जांच डीएसपी भुच्चो की तरफ से जा रही है. इसके बाद राज कुमार, रीडर, ने उसके मोबाइल नंबर से दो फोन किये और बताया कि उसने इस पुनः जांच करने के लिए डीएसपी के साथ बात की है और रिपोर्ट पर सिर्फ डीएसपी के हस्ताक्षर ही बाकी हैं. केस को रफा-दफा करवाने के लिए, उसने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. दोषी राज कुमार ने शिकायतकर्ता को कहा कि पहली किश्त के तौर पर तुरंत एक लाख रुपए दे जिससे वह अपना काम शुरू कर सके. शिकायतकर्ता ने यह बातचीत अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर ली और इसको बतौर सबूत विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया.
रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए लेते समय काबू कर लिया
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद बठिंडा रेंज की एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए डी. एस. पी. के रीडर को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार ब्यूरो टीम ने हवलदार राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए लेते समय काबू कर लिया. मौके पर उसके कब्जे में से ही रिश्वत का पैसा बरामद कर लिया गया है.
सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया
इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना बठिंडा रेंज में दोषी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. दोषी पुलिस मुलाजिम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा. प्रवक्ता ने कहा कि मामले की आगे जांच के दौरान, यदि किसी अन्य अधिकारी/ कर्मचारी की शमूलियत सामने आती है, तो उसको भी केस में नामजद किया जायेगा.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप