Punjab: युवक के पेट का हुआ ऑपरेशन, अंदर मिलीं ऐसी चीजें देखकर उड़ गए डॉक्टरों के होश

Share

Punjab: पंजाब के मोगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, गांव रोड़े के रहने वाले एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद कई तरह के नट बोल्ट, ईयर फोन, रखड़िया, वाशल और छोटे-छोटे पेच मिले हैं।

विस्तार से पढ़ें:

मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में कल एक 40 साल का मरीज कुलदीप सिंह दाखिल हुआ था। जिसके पेट में कई दिनों से दर्द था। बुखार और दर्द से वह कई दिनों से तड़प रहा था। उल्टी भी बंद नहीं हो रही थी। डॉक्टर ने पूरी जांच की और उसके पेट का एक्स-रे और सिटी स्कैन किया। जिसके बाद पेट में जो मिला वो हैरान करने वाला था। युवक के पेट में कई तरह के नट बोल्ट, पेच, रखड़िआ, लाकेट, ईयर फोन और कुछ मैग्नेट दिखाई दिए।

जिसके बाद आज यानी (27 सितंबर) को मेडिसिटी हस्पताल में डॉक्टर विश्ववनूर सिंह कालरा और अनूप हांडा की टीम ने करीब तीन घंटे के आपरेशन के बाद सारा सामान निकाला है। डाक्टर नूर ने बताया की उनके सामने यह पहला मामला है। मरीज कुलदीप सिंह की हालत अभी ठीक नही है और उसको आई सी यू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसको बचाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: IAS Officer: आईएएस अफसर ने ली 70 लाख रिश्वत! अधिकारी ने खुद ही की SIT जांच की सिफारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *