पंजाब पुलिस ने खाली कराया खनौरी और शंभू बॉर्डर, आंदोलनकारी किसानों को लिया हिरासत में

पंजाब पुलिस ने खाली कराया खनौरी और शंभू बॉर्डर
Punjab News : पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से 13 महीने बाद किसानों को हटा दिया है। वहीं 200 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया। पुलिस ने टेंट शेड और मंच को बुलडोजर से हटा दिए हैं।
पंजाब पुलिस ने बुधवार की रात एक्शन लेते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया है। पुलिस ने किसानों के शेड और मंच बुलडोजर से साफ कर दिए हैं। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत 200 से अधिक आंदोलनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है। पंजाब पुलिस का एक्शन बुधवार देर शाम से शुरू हुआ और अब पुलिस ने लगभग सारा रोड साफ कर दिया है। वहीं हरियाणा की तरफ से भी बॉर्डर खोलने का काम शुरू हो चुका है। यहा क्रेन की मदद से बोल्डर हटाए जा रहे हैं और अस्थायी चौकी को तोड़ा जा रहा है।
कुछ जिलों में इंटरनेट सर्विस बंद
वहीं किसानों के गुस्से को देखते हुए पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है साथ ही शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों ही जगहों पर एंबुलेंस बसें फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती की गई है। पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह संधू इस ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। दोनों ही बॉर्डर पर करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन दोनों जगहों पर किसान पिछले 13 फरवरी 2024 से प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों ने यहां पर रहने के लिए पक्के टेंट और ठिकाने बना लिए थे जिन्हें पुलिस ने हटा दिया है।
किसानों को वहां से हटाया गया
बुधवार की देर शाम पुलिस का एक्शन शुरू होने के बाद सबसे पहले किसानों को वहां से हटाया गया। किसानों को बसों में भरकर ले जाया गया और इसके बाद पुलिस ने वहां पर बने सारे टेंट और शेड हटा दिए। वहीं किसानों के मंच को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। पंजाब पुलिस को साफ निर्देश हैं कि शंभू बॉर्डर क्लीयर होना चाहिए और हर हाल में हाईवे खुलना चाहिए। यही वजह है कि पुलिस पूरी रात मशक्कत करती रही। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से किसान नेता गुस्से में हैं। किसान नेता इस कारवाई का जवाब देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप