भारतीय लड़ाकू विमान जल्द भरेंगे उड़ान, सबसे ज्यादा ऊंचाई पर रनवे तैयार

LAC
LAC: भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड पूर्वी लद्दाख के न्योमा में बनकर तैयार हो गया है। यह एयरफील्ड वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से मात्र 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 13,700 फीट की ऊंचाई पर बना यह एयरफील्ड भारत की रणनीतिक क्षमताओं को नई मजबूती देगा। इसका निर्माण 2021 में 214 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू हुआ था और इसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।
इस एयरफील्ड की मदद से भारतीय वायुसेना पैंगोंग, चुशूल और गलवान जैसे संवेदनशील इलाकों में चीन की गतिविधियों पर करीबी नजर रख सकेगी। यहां से राफेल, तेजस, सुखोई-30 और मिग-29 जैसे लड़ाकू विमानों के साथ-साथ भारी परिवहन विमान भी संचालित किए जा सकेंगे। यह एयरफील्ड जंगी ऑपरेशंस के लिए तैयार किया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर रक्षा बलों को एलएसी पर कम समय में तैनात किया जा सकेगा।
सामाजिक-आर्थिक विकास
न्योमा एयरफील्ड का निर्माण बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) द्वारा किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक और विशेष कोल्ड सेटिंग कम्पाउंड का उपयोग किया गया है ताकि माइनस 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी रनवे पूरी तरह कार्यशील रह सके। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी आधारशिला रखी थी, और इंडियन एयरफोर्स जल्द ही यहां परीक्षण उड़ान शुरू करेगी।
यह प्रोजेक्ट भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और पूर्वी लद्दाख में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। न्योमा एयरफील्ड चीन की सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की हवाई दूरी पर है, जिससे इसे चीन के लिए रणनीतिक चुनौती माना जा रहा है। चीन ने हाल के वर्षों में सीमा पर अपनी हवाई सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया है। चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के लिए 30 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। ऐसे में न्योमा एयरफील्ड भारत की सैन्य तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
साथ ही, इस एयरफील्ड से लोमा, हैनली और न्योमा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह परियोजना भारत की सीमाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की सरकार की रणनीतिक महत्वाकांक्षाओं का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश हिंसा को लेकर बोले TMC सांसद कीर्ति आजाद, “क्या सरकार ने हाथों में चूड़ियां…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप