पंजाब के मंत्रियों ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना, बोले… भाजपा के तानाशाही रवैये के लिए यह बड़ा झटका

Punjab Ministers on Bail
Share

Punjab Ministers on Bail : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है.

प्रेस बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भाजपा के तानाशाही रवैये के लिए बड़ा झटका करार देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत और भाजपा की तानाशाही सरकार के मुंह पर करारी चोट है।

‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अब लोग सहन नहीं करेंगे’

उन्होंने आगे कहा कि इस देश के लोगों ने पहले ही भाजपा को सबक सिखा दिया है और वे आने वाले राज्यों के चुनावों में भी एक बार फिर ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विरोधी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अब लोग सहन नहीं करेंगे।

वित्त मंत्री चीमा ने समय पर हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि अदालत द्वारा सीबीआई को तोते की तरह काम न करने का निर्देश एजेंसी के पक्षपाती रवैये का स्पष्ट संकेत हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह फैसला भाजपा द्वारा विरोधी आवाज़ों को दबाने के प्रयासों को रोकने का काम करेगा।

पंजाब के वित्त मंत्री ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और भाजपा के “तानाशाही” शासन के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे भाजपा हमें दबाने की कितनी भी कोशिश कर ले।

भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का आज पर्दाफाश : हरजोत सिंह बैंस

कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का आज पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान की गई टिप्पणियों से यह स्पष्ट हो गया है कि सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत ठहराया गया है। हरजोत सिंह बैंस द्वारा केजरीवाल की रिहाई की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नंगल में लड्डू भी बांटे गए।

भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं : अनमोल गगन मान

पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा पहले दर्ज किए गए केस में मिली रिहाई को रोकने के लिए फर्जी केस बनाया गया था।

अनमोल गगन मान ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देकर देश के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असीमित खुशी का माहौल है।

मोदी सरकार की बदले की राजनीति पर करारा प्रहार : लालजीत सिंह भुल्लर

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस फैसले ने मोदी सरकार की बदले की राजनीति पर करारा प्रहार किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अदालत के फैसले ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के उद्देश्य से कानून लागू करने वाली एजेंसियों के दुरुपयोग का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ज़मानत सत्य, न्याय और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की जीत साबित हुई है।

फर्जी मामलों के जरिए विपक्षी नेताओं को चुप कराने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए एक कडी फटकार है, जो बेबुनियाद आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी की विचारधारा को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

भुल्लर ने केजरीवाल और ‘आप’ को इस शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के भय या धमकियों से निर्भीक होकर जनता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।

लोकतांत्रिक मूल्यों की अहम जीत : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों की अहम जीत बताया है। चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पार्टी सदस्यों के साथ अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने के फैसले ने तानाशाही ताकतों को सच्चाई और ईमानदारी की ताकत के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया है।

जौड़ामाजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस बात पर कायम है कि केजरीवाल के खिलाफ केस बेबुनियाद है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि यह पूरा मामला केंद्र की मोदी सरकार द्वारा झूठ के आधार पर बनाया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने केजरीवाल और ‘आप’ की साख को गिराने के लिए झूठ के आधार पर मामले बनाए। जौड़ामाजरा ने कहा कि ज़मानत के फैसले ने आज मोदी और जांच एजेंसियों के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।

केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए जौड़ामाजरा ने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले एन.डी.ए. की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अदालत का यह फैसला भाजपा के लिए फटकार है और इस फैसले से यह संदेश गया है कि देश में संविधान सर्वोच्च है, न कि कोई तानाशाह।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा को अपनी विरोधी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अपनाई गई दमनकारी नीतियों का परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तानाशाही चालों का सामना करना पड़ता है तो हमारा संविधान आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मज़बूती से खड़ा होता है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल को जमानत, पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने SC के फैसले का किया स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें