नीतीश लपक कर गए मोदी से मिलनेः गिरिराज सिंह

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पत्रकारों ने G-20 समिट के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात के बारे में पूछा। इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वो खुद वहां मौजूद थे। नीतीश कुमार मोदी जी से लपक कर मिलने गए। मामला उस वायरल तस्वीर से जुड़ा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिखाई दे रहे हैं।
‘I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग हिंदुओं को तबाह करने के लिए’
बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में कहा कि उनके अंदर देशभक्ति होती तो देश के बाहर जाकर देश को गाली नहीं देते। नरेंद्र मोदी को गाली देते-देते देश को गाली देना शुरू कर दिए हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग के बारे में गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मीटिंग हिंदुओं को तबाह करने के लिए हो रही है। वक्त आ गया है कि हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए खुद खड़ा होना होगा।
नीतीश की पीएम दावेदारी पर बोले, मुंगेरी लाल के हसीन सपने
नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं पिछले 12 -13 सालों से देख रहा हूं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। यह ऐसा मैटेरियल है जो राज्य में भी अपनी दम पर सरकार नहीं बना पाए। चलते-चलते बोले… मुंगेरीलाल के हसीन सपने।
रिपोर्टः सुजीत, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ेःबिहार में पोस्टर वारः बीजेपी ने लिखा ‘असली बेवफा नीतीश कुमार’