CM केजरीवाल को जमानत, पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने SC के फैसले का किया स्वागत
Harbhajan Singh : पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत के संविधान की जीत करार दिया है।
‘फैसला संविधान, लोकतंत्र और भारत के लोगों की जीत’
एक प्रेस बयान में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान, लोकतंत्र और भारत के लोगों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका और कानून के शासन में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है।
उन्होंने आगे कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है, और आज का फैसला इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल को जमानत देने का फैसला स्पष्ट संकेत है कि सत्य को दबाया नहीं जा सकता, और न्याय हमेशा दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधी आवाज़ों को दबाने की कोशिश करते हैं।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : राजस्थान : महिला ने एसडीएम मैडम के बाल पकड़कर खींचे, मुश्किल से छुड़ा पाए पुलिस कर्मी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप