राजस्थान : महिला ने एसडीएम मैडम के बाल पकड़कर खींचे, मुश्किल से छुड़ा पाए पुलिस कर्मी
Attack on SDM : राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले के उपखंड टोडाभीम के गांव नाद में एक अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान एसडीएम सुनीता मीणा के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। इस दौरान एक महिला ने एसडीएम के बाल पकड़े और उन्हें खींच लिया, जो लगभग 20 सेकंड तक चलता रहा। महिला के चंगुल से एसडीएम को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिना स्वीकृति के धर्मकांटा बनाने की बात
प्रशासन के अनुसार, गांव में कृषि भूमि पर एक धर्मकांटा बिना स्वीकृति के बनाया गया था। इसे हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। गुरुवार को शाम करीब 4 बजे, पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ धर्मकांटा हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और प्रशासन की टीम के साथ कहासुनी हो गई।
महिला ने की थी बुलडोजर को रोकने की कोशिश
बताया गया कि एक महिला ने बुलडोजर को रोकने की कोशिश की, जिस पर एसडीएम ने महिला को हटाने की कोशिश की। इसके बाद महिला ने एसडीएम के बाल पकड़ लिए और उन्हें झुका दिया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े और महिला को एसडीएम से अलग किया।
अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासन
एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए वहां गया था और विरोध के कारण कहासुनी हुई। उन्होंने इसे अधिक तूल न देने की अपील की है।
महिला के बेटे तोताराम मीना का आरोप है कि धर्मकांटा खातेदारी जमीन पर बना हुआ था और उन्हें 27 अगस्त को तहसीलदार से नोटिस मिला था। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से तहसीलदार के सामने अपनी बात रखी थी। तोताराम का कहना है कि गुरुवार को बिना नोटिस के धर्मकांटा हटाने के लिए बुलडोजर समेत टीम आ गई और एसडीएम ने उनके पिता को धक्का दिया और मां से झगड़ा किया। उनका आरोप है कि एसडीएम ने व्यक्तिगत रंजिश के तहत यह व्यवहार किया। मामले के बढ़ने के बाद प्रशासन को वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें : गुजरात : गांधीनगर में बड़ा हादसा, गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान दस लोग डूबे, आठ की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप