UP News: दहशत में मासूम बच्ची, कहा- जान से मार देगी मां

alligation on mother
UP News: अलीगढ़ (Aligarh) में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां एक मासूम बच्ची ने अपनी ही मां पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। बच्ची का आरोप है कि उसकी मां का गांव के ही रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध है। जिसकी वजह से वह आए दिन उसके साथ मारपीट करती है। इतना ही नहीं 5 महीने पहले बच्ची के पिता को मारपीट कर घर से भगा दिया है। बता दें कि इस समय बच्ची अपने दादा के पास रह रही है।
महिला के पति ने बताई पूरी कहानी
यह पूरा मामला बना देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देव नगर कॉलोनी इलाके का है। गोविंदपुर इलाके के रहने वाले सौरव कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2013 में कविता निवासी देवनगर कॉलोनी सूत मिल चौराहे से हुई थी। जिससे उसको दो बेटियां भूमि और माही हैं। उसकी पत्नी अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती है। जिसका उसके गांव के ही रहने वाले एक नितिन नाम के लड़के से अवैध संबंध है। अब इन दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी जब मेरी पुत्री माही को हो गई तो उसने मेरी बेटी से मारपीट शुरू कर दी।
मां से दहशत में है बच्ची
वहीं छोटी बच्ची भूमि का कहना है कि उसकी मम्मी आए दिन उसके साथ मारपीट करती है। मम्मी ने 5 महीने पहले पापा के साथ मारपीट कर उन्हें गांव से भगा दिया है। मुझे डर लग रहा है कहीं मेरी मम्मी मुझे जान से ना मार दे।
दादा ने दी अपनी गवाही
पीड़ित बच्ची के बाबा शिव शंकर शर्मा ने बताया कि इस बच्ची की मां 3 साल पहले अलीगढ़ आ गई थी। अब उसके किसी दूसरे से संबंध हो गए हैं।जिसकी वजह से इसकी मां छोटी बच्ची के साथ मारपीट करती है। बच्ची अपनी मां से बहुत डरती है उसको लगता है कि उसकी मां उसको जान से मार देगी।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: करेंट की चपेट में आकर चार मासूमों की मौत, मां बोली- मेरी दुनिया उजड़ गई…
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK