पंजाब: दिल्ली के बाद अब भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब IED और भारतीय नोट बरामद
देश की राजधानी दिल्ली से आईईडी बरामद होने के बाद पंजाब बॉर्डर से भी आईईडी बरामद किया गया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब आईईडी बरामद किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमृतसर में अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में आईईडी के साथ कुछ भारतीय करेंसी भी मिली है. ये जगह अमृतसर में है.
मिली जानकारी के अनुसार आईईडी का वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है. पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ और विस्फोटकों से जुड़ी एक सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके बाद आईईडी से भरा बैग बरामद किया गया.
पुलिस ने फ़िलहाल पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और जाँच जारी है.
ये ख़बर ऐसे वक्त सामने आई है जब राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साथ ही गणतंत्र दिवस भी नज़दिक है. शुक्रवार को ही दिल्ली की ग़ाज़ीपुर फूलमंडी में भी आईईडी बरामद किया गया था.
इससे पहले गुरुवार को पंजाब पुलिस ने सूचना दी थी कि राज्य में कई ठिकानों से करीब 2.5 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी वी के भावरा ने बताया कि बरामद की गई आरडीएक्स का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाना था. इसी के साथ पुलिस ने एक डेटोनेटर, एक डेटोनेटिंग कार्ड, 5 एक्सप्लोजिव फ्यूज़, एके-47 के 12 ज़िदा कारतूस भी बरामद किए हैं.