
दिल्ली से मेरठ तक मुसाफिरों की यात्रा आसान होने जा रही है। दरअसल, शुक्रवार, 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) उद्घाटन करेंगे। PM RRTs गलियारे के माध्यम से दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद और मेरठ के बीच चलने वाली पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई जाएगी। वंदे भारत से प्रेरित होकर इसे नमो भारत ट्रेन नाम दिया गया है।
जिस रैपिड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना है वह क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को साहिबाबाद में देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से पहले चरण में ट्रेनों का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड पर शुरू होगा।
रैपिड रेल का ट्रायल भी उद्घाटन से पहले हुआ था। रैपिड रेल ने 152 km/h से अधिक की स्पीड हासिल की। PM के उद्घाटन के अगले दिन से रेल सेवा शुरू होगी।
इस प्रोजेक्ट में कितने चरण हैं?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) का प्रोजेक्ट रैपिड रेल को चलाना है। दरअसल, एनसीआरटीसी भारत सरकार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के चार राज्यों की मिलीभगत कंपनी है। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यान्वयन इसका लक्ष्य है, ताकि इन क्षेत्रों में बेहतर संपर्क और पहुंच से संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास संभव हो सके।
ये भी पढ़ें: MP Election: कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 6 विधायकों के टिकट कटे, पहली लिस्ट के 3 प्रत्याशी बदले