Pratapgarh: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, BSP नेता थामेंगे बीजेपी का दामन

Pratapgarh: प्रतापगढ़ से खबर है जहां प्रतापगढ़ (Pratapgarh) बसपा को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. राम मंदिर बनने से प्रभावित होकर बसपा नेता भाजपा ज्वाइन करेंगे. बसपा नेता अशोक त्रिपाठी आज बीजेपी का दामन थामेंगे. भाजपा कार्यालय लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सैकड़ो समर्थकों के साथ लखनऊ के लिए अशोक त्रिपाठी रवाना हुए हैं. वहीं अशोक त्रिपाठी ने कहा की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भाजपा की ओर जाने का रुख हुआ. मोदी और योगी की नीतियों ने प्रभावित किया है. अशोक त्रिपाठी बसपा से विधानसभा और पिछला लोकसभा चुनाव प्रतापगढ़ से लड़ चुके है.
अशोक त्रिपाठी भाजपा से लोकसभा के लिए टिकट की दावेदारी भी कर रहे. वही राम मंदिर बनने से विपक्ष के नेता भी मोदी से प्रभावित हो रहे है. राम मंदिर बनने से खुश बसपा के नेता अब भाजपा में शामिल होने आज रहे है. जिसको लेकर समर्थको में जबरजस्त उत्साह है.
राम मंदिर बनने से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन करेंगे अशोक त्रिपाठी
आपको बताते चलें कि बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में अशोक त्रिपाठी बसपा से सदर विधानसभा के उम्मीदवार थे. हालांकि उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वही 2019 में सपा बसपा गठबंधन के दौरान प्रतापगढ़ लोकसभा की सीट बसपा के खाते में गई थी और बसपा ने एक बार फिर से अशोक त्रिपाठी पर भरोसा जताते हुए लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. लेकिन योगी मोदी और भाजपा की लहर ने एक बार फिर से बसपा प्रत्याशी को हर का सामना करना पड़ा था. बसपा प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी का कहना है कि जब से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से दिल में अलग ही बेचैनी है, हमने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सब की सहमति से भाजपा में जाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Fatehpur: बिन बरसात के मौसम ने ढाया सितम, किसानों की बढ़ी परेशानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप