Uttarakhand News : दहशत का पर्याय रह चुका प्रकाश पांडे बना सन्यासी, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा में हुआ शामिल
PP become Prakashanand : कभी दहशत का पर्याय रहे अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे अब श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा में शामिल हो गया है. बता दें कि फिलहाल प्रकाश पांडे अल्मोड़ा जेल में बंद है. वह छोटा राजन गैंग में शार्प शूटर भी रहा है. उसे विदेश से प्रत्यार्पण कर भारत लाया गया था. बता दें कि उस पर हत्या और अपहरण जैसे मामले में मुकदमे दर्ज हैं. प्रकाश पांडे ने अब सन्यासी का जीवन जीने का फैसला लिया है. वहीं प्रकाश पांडे का नाम भी बदलकर अब प्रकाशानंद रख दिया गया है. उसे कई मंदिरों का महंत भी बनाया गया है.
साधु संतों ने गुरु दीक्षा दी
बताया गया कि अल्मोड़ा जेल में बंद प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को साधु संतों ने गुरु दीक्षा दी और अखाड़े में शामिल कराया. प्रकाश अल्मोड़ा जेल से पहले अन्य कई जेलों में बंद रहा. छोटा राजन से अलग होने के बाद पीपी ने अपना भी गैंग बनाया था. उस पर हत्या और फिरौती जैसे मामले चल रहे हैं.
कई मंदिरों का मुख्य महंत भी बनाया
प्रकाश पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार ने गुरु दीक्षा दी और अपने अखाड़े में शामिल किया. वह पहाड़ों पर स्थित गंगोत्री भैरव मंदिर, गंगोलीहाट के त्र्यंबकेश्वर मंदिर महादेव, मुनस्यारी में कालिका माता मंदिर, काला मुनि मंदिर का मुख्य महंत भी बनाया गया है.
कारागार में दी गुरु दीक्षा
इस संबंध में बताया गया कि थानापति राजेंद्र गिरि, महंत सुरेंद्र पुरी और हिंदूवादी नेता कृष्ण कांडपाल अल्मोड़ा कारागार पहुंचे थे. इन्हीं के सामने उसे गुरु दीक्षा दी गई और उसका नाम प्रकाशानंद रखा गया. कहा गया कि कुंभ में इनका मुंडन संस्कार किया जाएगा. प्रकाश ने अब अपना जीवन एक सन्यासी के रूप में जीने का संकल्प लिया है.
यह भी पढ़ें : UP : लखनऊ में तीन मंजिला इमारत ढही, पांच लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप