UP : लखनऊ में तीन मंजिला इमारत ढही, पांच लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
Building collapsed in Lucknow : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हादसे की ख़बर है. बताया जा रहा है कि यहां एक तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है. इस हादसे में पांच लोगों के इसमें दबे होने की आशंका है. घटना के बाद प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया है.
ट्रांसपोर्ट नगर की घटना
घटना लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर की बताई जा रही है. कहा गया कि यहां एक एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस इमारत का मलवा वहां खड़े एक ट्रक पर जा गिरा. इससे ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि इमारत में एक गोदाम संचालित था.
फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं
वहीं घटना में कुछ लोग इमारत से बाहर निकल आए थे तो कुछ को निकाल लिया गया. घटना प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. सीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Punjab : CM Mann का ‘मिशन रोजगार’ जारी, 30 महीने में 44974 युवाओं को दी गईं सरकारी नौकरियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप