
Pop Francis Death : पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एस. जयशंकर राजनाथ सिंह ने पोप फ्रांसिस के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
भारत सरकार ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। बता दें कि पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया वह 88 वर्ष के थे। गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया। पोप फ्रांसिस के सम्मान में पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा जाएगा।
सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
बयान में कहा गया कि 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को दो दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके अलावा अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। शोक अवधि के दौरान मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।
आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग पोप फ्रांसिस को हमेशा करुणा विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे।
उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए याद किया जाएगा
वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पोप फ्रांसिस की करुणा और बेहतर विश्व के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता पोप के तौर पर उनके कार्यों को परिभाषित करती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पोप फ्रांसिस को मानव समाज विशेष रूप से गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : क्या अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे से मजबूत होंगे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते? जानें क्यों अहम है जे.डी वेंस का भारत दौरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप