नागपुर: राहुल गांधी का RSS पर निशाना, कहा- देश को आज़ादी से पहले वाले दौर में ले जाना चाहते हैं

Image Source: ANI
Rahul Gandhi to RSS: कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस (Establishment Day of Congress) पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित पार्टी की मेगा रैली ‘हैं तैयार हम’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश को पीछे ले जाने का आरोप लगाया है.
पीछे ले जा रही है RSS
उन्होंने कहा, “आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे. छुआछूत थी, यह आरएसएस की विचारधारा है. ये हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं.”
युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है
राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. डेढ़ लाख युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया.”
Rahul Gandhi to RSS: ये विचारधारा की लड़ाई है
उन्होंने कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां एनडीए और इंडिया गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.”
गांधी परिवार ने देश को रखा है एकजुट
रैली में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख सकती है और गांधी परिवार ने हमेशा कांग्रेस को एकजुट रखा है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी स्तर तक पहुंच सकता है. यह पार्टी की व्यापकता को दर्शाता है.”
ये भी पढ़ें: ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम, क्या बोले कांग्रेस के नेता ?