Advertisement

Budget Session से पहले PM- “तकरार भी रहेगी, तो तकरीर भी होनी चाहिए”

Budget Session से पहले PM- "तकरार भी रहेगी, तो तकरीर भी होनी चाहिए"

Budget Session से पहले PM- "तकरार भी रहेगी, तो तकरीर भी होनी चाहिए"

Share
Advertisement

आज मंगलवार को बजट सत्र 2023 (Budget Session) की शुरुआत होने जा रही है। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी बजट सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया है। बजट सेशन का पहला हिस्सा 14 फरवरी को खत्म होगा। साथ ही दूसरा भाग 12 मार्च शुरु हो कर 6 अप्रैल तक चलेगा।

Advertisement

सत्र के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम ने विपक्षी दलों से सही रूप से सत्र चलाने की गुजारिश की है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के संबोधन से बजट सत्र की शुरुआत होगी। हालांकि, कांग्रेसी संबोधन का हिस्सा नहीं होगी।

“आज एक महत्वपूर्ण अवसर है”- PM Modi

अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, “नमस्कार साथियों 2023 का वर्ष, आज बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है और प्रारंभ में ही अर्थ जगत के, जिनकी आवाज को मान्यता होती है, वैसी आवाज चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही है, आशा की किरण लेकर आ रही है, उमंग का आगाज लेकर आ रही है। आज एक महत्वपूर्ण अवसर है।”

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा में मंदिर पर लिखें हिन्दू विरोधी नारे, जांच के आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा है कि इस बजट सत्र में भी तकरार भी रहेगी, तो तकरीर भी होनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि हमारे विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत बारीकी से अध्ययन करके, सदन में अपनी बात रखेंगे।”

आपको बता दें कि साल 2023 के बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार बजट सत्र में करीबन 36 बिल पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार, इसमें 4 बजटरी एक्सरसाइज से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *