AAP में हुआ बड़ा खेल, पार्षद पवन सहरावत ने मिलाया BJP से हाथ

Image Source- Twitter
राजधानी दिल्ली में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। आप पार्षद पवन सहरावत (Pawan Saharawat) ने बीजेपी (BJP) से हाथ मिला लिया है। आज पहले दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पवन सहरावत के साथ प्रेस काफ्रेंस की साथ ही दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई। आपको बता दें कि पवन सहरावत बवाना वार्ड-30 से आप के पार्षद चुने गए थे।
पार्षद ने आप पर लगाया बड़ा आरोप
पवन सहरावत ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल की सरकार में, जो भ्रष्टाचार होते रहे हैं, उन भ्रष्टाचारों को देखते हुए हमारा इस पार्टी में दम घुटने लगा।” उन्होंने यह भी कहा कि, “आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा हैI मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।”
आप को लग सकता है झटका
दिल्ली नगर निगम की स्थायी कमिटी के चुनाव से पहले पवन सहरावत के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। आज एक बार फिर एमसीडी की स्थायी कमिटी के चुनाव के लिए कार्यवाही बुलाई गई है। इससे पहले 22 फरवरी को दिल्ली के मेयर का चुनाव हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर की सीट पर बाज़ी मार ली थी। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव होना था लेकिन सदन में पार्षदों के बीच रातभर जमकर हंगामा और मारपीट हुई, जिसके परिणामस्वरूप सदन की कार्यवाही नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़े: Delhi MCD: रेखा गुप्ता पर कार्रवाई की मांग, AAP- “BJP हार नहीं पचा पाई”