Advertisement

Delhi MCD: रेखा गुप्ता पर कार्रवाई की मांग, AAP- “BJP हार नहीं पचा पाई”

Credits: google

Share
Advertisement

Delhi MCD: बुधवार को नई दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी हाउस में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ओबेरॉय ने आरोप लगाया कि स्थायी समिति के चुनाव के दौरान कुछ भाजपा पार्षदों ने मतपेटी फेंक दी और मतपत्र फाड़ दिए। उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि सदन के वेल का घेराव करते समय, भाजपा पार्षदों ने उन पर भी हमला किया। इस कारण से सदन को 13 बार स्थगित करना पड़ा था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्य रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने गुंडागर्दी की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का व्यवहार असंवैधानिक है।

Delhi MCD: प्लास्टिक बोतलों से सांसदों ने किया एक दूसरे का हमला

आपको बता दें बीते दिन ओबेरॉय ने रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराकर दिल्ली की मेयर बनी। दोनों पार्टियों के कई सदस्यों ने बुधवार की रात एक-दूसरे के साथ हाथापाई की और यहां तक कि एक-दूसरे पर प्लास्टिक की बोतलें भी फेंकी। बवाल बढ़ने का बाद, सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, “जब बीजेपी ने गुंडागर्दी का सहारा लिया, तो स्थायी समिति के लिए 47 वोट पहले ही डाले जा चुके थे। इस तरह से चुनाव कभी नहीं हो सकते। क्या होगा अगर बीजेपी 100 वोटों के बाद फिर से गुंडागर्दी का सहारा ले और उन्हें अमान्य मानने के लिए कहे।”

PTI से इनपुट्स के साथ

ये भी पढ़ें: Delhi MCD: मतदान केंद्र में फोन रखने पर फिर मचा बवाल, सदन स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें