Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा में मंदिर पर लिखें हिन्दू विरोधी नारे, जांच के आदेश

ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा में मंदिर पर लिखें हिन्दू विरोधी नारे, जांच के आदेश

ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा में मंदिर पर लिखें हिन्दू विरोधी नारे, जांच के आदेश

Share
Advertisement

कनाडा में एक बार फिर से हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। आपको बता दें कि ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं। इससे भारतीय समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टोरंटो में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की शर्मनाक घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय मंदिर पर हिंदू विरोधी नारे लिखने के बाद कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Advertisement

मंगलवार को कनाडा में देश के कॉन्सुलेट ऑफिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कनाडा प्रशासन के सामने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। आपको बता दें कि भारतीय मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी बातें लिखी गई हैं।

कनाडा में इससे पहले भी हिन्दू मंदिरों पर हुए हमले

जानकारी के अनुसार, कनाडा प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर इससे पहले कई हमले हुए हैं। पिछले साल जुलाई से अभी तक ऐसी 3 घटनाएं हो चुकी हैं। आपको बता दें कि सितंबर 2022 को भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि भारतीयों के खिलाफ घृणा और देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में तेजी से वृद्धी हुई है। आपको बता दें कि इसके जवाब में भारत सरकार ने इन मामलों की जांच करने का आदेश दिया था।

कनाडा सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 2019 और 2021 के बीच वहां धर्म और सेक्सुअल ओरिएंटेशन से संबंधित क्राइम के 72 % केस बढ़े हैं। इस कारण से अल्पसंख्यक समुदायों, खास तौर पर भारतीय समुदाय में डर पैदा हुआ है।

आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा जैसी घटना ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी देखने को मिली थी। यहां के हिंदू मंदिरों पर भी हमले बढ़ रहे हैं। हिंदू मंदिरों पर हिन्दू विरोधी नारे लिखे गए थे, जिस कारण से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *