Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध पर कैलाश विजयवर्गी ने कहा- छोटी चीज़ को बड़ा बना दिया

Kailsh Vijayvergiye

कैलाश विजयवर्गी PC: ANI

Share
Advertisement

Parliament Security Breach: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया पर कहा कि उन्होंने बहुत छोटी चीज़ को काफी बड़ा बना दिया है.

Advertisement

ये तो सिर्फ छोटी सी चीज

बीजेपी नेता ने कहा, “मुझे लगता है कि विपक्ष ने छोटी चीज़ को बहुत बड़ा बना दिया, जबकि उससे बड़ा तो ये था कि कांग्रेस सांसद के घर से बेनामी 400 करोड़ कैश मिला है. उसका जवाब तो किसी ने दिया नहीं और वह केस दब जाए इसलिए संसद की सुरक्षा के विषय को जबरदस्ती उछाला गया, जो कि इतना बड़ा मामला नहीं है, उसकी जांच हो रही है.”

विपक्ष का इरादा नेक नहीं

कैलाश विजयवर्गी ने कहा, “गृह मंत्री ने कह दिया कि हम उसकी जांच करेंगे, उसके तह तक जाएंगे. उसके बाद भी संसद में हंगामा कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका (विपक्ष का) इरादा नेक नहीं है.”

धीरज साहू के बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एजेंसिया कर रही हैं. धीरज साहू पर 400 करोड़ का बेनामी कैश मिला है.

बुधवार (13 दिसंबर) को दो लोगों ने संसद के भीतर और दो अन्य लोगों ने बाहर प्रदर्शन किया था. ये घटना संसद पर साल 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *