Advertisement

एक कचोरी, एक समोसा, भाजपा तेरा ज़ीरो भरोसा’ के नारे से चमकेगी गुजरात में आप की सियासत जानें कैसे?

Share
Advertisement

इस बार गुजरात में सियासत का ऊंट किस ओर करवट लेगा, इस बात को कहना अभी जल्दबाजी होगा,फिलहाल हिंदी खबर के सूत्रों के हिसाब से राज्यसभा सांसद एवं ‘आप’ गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाकर अरविंद केजरीवाल ने युवा कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली है।

Advertisement

 मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं सही रास्ते पर चलकर ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं और अपनी पार्टी की जो उम्मीदें है उस पर खरा उतर पाऊं। गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा की ही सरकार है।

मैं युवा पीढ़ी से आता हूं और मेरी उम्र के जितने भी लोग होंगे उन्होंने पैदा होकर अब तक भाजपा का ही शासन देखा है। गुजरात में 27 साल के शासन के बाद लोग बीजेपी की सरकार से ऊब भी गए हैं।  

राघव चड्ढा ने पकड़ी गुजरातियों की नब्ज

आज हर गुजराती के मन में तीन चीजे हैं। पहली चीज बदलाव, दूसरी चीज बदलाव और तीसरी चीज भी बदलाव। वह बदलाव कांग्रेस पार्टी नहीं दे सकती। जो पार्टी पिछले 27 साल से भाजपा को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर देख रहे हैं।अरविंद केजरीवाल  ने एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में दिखाया, पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब उसे अपनाने की बारी गुजरात की है: राघव चड्ढा

अरविंद केजरीवाल जी ने एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस(Model of Governance) दिल्ली में दिखाया, पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब उसे अपनाने की बारी गुजरात की है। मैं गुजरात में आया गुजरात के लोगों से बातचीत की तो मालूम पड़ा कि हर जगह आज गुजरात में लोग सरकार के काम से नाखुश हैं।

मैं सारे आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ही है वही आपको न्याय दिलाएगी और आपके हक आपको वापस दिलाएगी: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने आंदोलनकारियों के लिए कहीं बड़ी बातें

ये भी पढ़ें :डॉ. कलाम ने कभी इफ्तार पार्टी क्यों नहीं दी?

मैं सारे आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ही है वही आपको न्याय दिलाएगी और आपके हक आपको वापस दिलाएगी। हमने आंदोलनकारियों से यह भी कहा कि आप भाजपा सरकार के सामने अपनी बात रखें।

चुनाव आ रहे हैं तो शायद आपकी बात मान ले। उन्होंने कहा कि कोई हमारी नहीं सुन रहा है इसलिए हमने भाजपा के खिलाफ एक नारा तैयार किया है। ‘एक कचोरी, एक समोसा, भाजपा तेरा ज़ीरो भरोसा’।

इस प्रकार भाजपा के खिलाफ आंदोलनकारी अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

शराब माफियों पर भी बोले राघव चड्ढा

गुजरात में बिक रही नकली शराब के मुद्दे पर राघव चड्ढा जी ने कहा कि, गुजरात में जितना भी नकली शराब का व्यापार चल रहा है उसमें मेरा अपना अनुमान है कि गुजरात में 10,000 करोड़ से भी ज्यादा का यह व्यापार चल रहा है। गुजरात में शराबबंदी को मजबूत करने की जरूरत है।

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह नकली शराब का जो धंधा चल रहा है इसे आम आदमी पार्टी बंद करेगी। इसमें कई बड़े बीजेपी के नेता शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्हें जेल में डाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें