PM Modi के महाराष्ट्र दौरे… आगामी चुनाव की तैयारी या कुछ और?
PM Modi Maharashtra Visit : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, पर सियासी तापमान बढ़ गया है। पीएम मोदी एक महीने के अंदर तीसरी बार महाराष्ट्र दौरे पर आए। महाराष्ट्र चुनाव के लिहाज़ से इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा पहंचे और “ राष्ट्रीय विश्वकर्मा कार्यक्रम ” में हिस्सा लिया ।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान एनडीए सरकार की कामयाबी का ज़िक्र किया । पीएम ने कहा कि , “ ODOP और एकता मॉल के जरिए पारंपरिक उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है। हम चाहते है कि लोग अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। जो वर्ग पीछे छूट रहा था , वो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मदद करेगा । ”
पीएम ने विश्वकर्मा योजना की एक और विशेषता बताई। उन्होंने कहा जिस स्केल पर, जिस बड़े पैमाने पर इस योजना के लिए अलग-अलग विभाग एकजुट हुए हैं, ये भी अभूतपूर्व है । देश के 700 से ज्यादा जिले, 2.5 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत, 5 हजार शहरी स्थानीय निकाय मिलकर इस अभियान को गति दे रहे हैं ।
पीएम के बाद गृहमंत्री का कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह का भी विदर्भ दौरे का कार्यक्रम है। बता दें, शाह नागपुर में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन में दो शीर्ष नेताओं के, एक के बाद एक दौरे और पार्टी की सक्रियता ने विपक्ष को परेशान कर दिया ।
विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव का ट्रेंड
महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन में 62 सीटें है। आपको बता दें, बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 42 सीटें जीती थी। वहीं, महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार ने 15 सीट हासिल की थी। लेकिन हालिया लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखा जाए तो बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन की लीड घटकर 22 विधानसभा सीट रह गई थी । वहीं , विपक्षी गठबंधन ने 35 सीटों पर बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें : Bareilly News : प्रेम विवाह करने पर घर वालों ने की जिंदा जलाने की साजिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप