कर्नाटक में 2.5 टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक

कर्नाटक में ढाई टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक कर लिया गया है। यह घटना बेंगलुरु के करीब चिक्काजला में शनिवार को हुई। तीन लोगों ने एक किसान से रोड रेज के आरोप में पैसे हड़पने की कोशिश की। जब किसान ने पैसे नहीं दिए तो उसका ट्रक ही ले गए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
कर्नाटक में टमाटर से लोडेड एक ट्रक को हाईजैक कर लिया गया। ट्रक में ढाई टन टमाटर भरा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए थी। बताया गया है कि ढाई टन टमाटर से भरे ट्रक को राह चलते कुछ कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। ट्रक चालक का कहना है कि रास्ते में उसका ट्रक गलती से एक कार से टकरा गया था, जिससे कार का शीशा टूट गया था। वो लोग हर्जाना मांग रहे थे, जब मैंने मना लिया तो वो मेरा ट्रक लूटकर ले गए।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया, आरोपियों को पता था कि किसान के पास पैसे नहीं है। ऐसे में उन्होंने किसान को धक्का दिया और ट्रक लेकर भाग गए। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को तलाश कर रही है।
इससे पहले भी महिला के खेत से चोरी हुए थे टमाटर
कर्नाटक में 4 जुलाई की रात को एक महिला के खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी हो गए थे। चोरों ने बची हुई फसल भी बर्बाद कर दी थी। चोर हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए थे। महिला ने हलेबीडु थाने में FIR दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और वो टमाटर तोड़कर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। महिला के बेटे ने कर्नाटक सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी।
ये भी पढ़े: राजनाथ सिंह का 72वां जन्मदिन आज, पढ़ें यूपी सीएम से लेकर रक्षा मंत्री बनने तक की पूरी कहानी