Bareilly News : प्रेम विवाह करने पर घर वालों ने की जिंदा जलाने की साजिश

Bareilly News

Bareilly News

Share

Bareilly News: बरेली में प्रेम विवाह करने पर युवती के घर वालों ने युवक को बीच रास्ते में घेर कर जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

घर वाले थे प्रेम विवाह के खिलाफ

बरेली के भमोरा क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह करने की सजा देने के लिए युवती के परिवार वालों ने युवक को जिंदा जलाने वाले थे कि तभी वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी तो जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। युवक ने थाने में पूरा मामला बता कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। मगर, पुलिस के कोई भी कार्रवाई न करने पर एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। भमोरा थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घर में घुस कर मारने की कोशिश

गांव की शिवानी सिंह से पडरी निवासी सोनू सिंह ने प्रेम विवाह किया था। शिवानी के घर वाले इस विवाह के खिलाफ थे। जिसके चलते दोनों के विवाह करने के बाद 14 सितंबर की सुबह के समय शिवानी के परिवार के अवधेश सिंह और सुरेश सिंह सोनू के घर में घुस गए थे, लेकिन सोनू के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए।

अपहरण का था इरादा

सोनू ने आरोप लगाया है कि वह पत्नी को दवा दिलाने के लिए ले जा रहा था। तभी वहां गौरव, यशपाल, अवधेश, सुरेश और देवेंद्र ने गांव से बाहर निकलते ही बीच रास्ते में बाइक लगा कर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने अपहरण करने के लिए शिवानी को बाईक पर बैठा लिया। जब सोनू ने इसका विरोध कियो तो बाइक से पेट्रोल निकाल कर युवक पर डाल दिया। इतने में ही शिवानी ने शोर मचाना शुरू किया तो सोनू के मामा नरेंद्र और विजेंद्र आ पहुंचे और आरोपी जान से मारने की धमकी दे कर वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें : Moradabad Rape Case : दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पीड़िता को करता था ब्लैकमेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *