PM Modi Varanasi Visit: ‘2047 तक भारत विकसित देश बनेगा’, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit:
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi Varanasi Visit) वाराणसी दौरे पर है। वहीं इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 2047 के लक्ष्य की बात कही है। इसी के साथ पीएम ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की है। उन्होनें जनता से कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी देश को विकसीत बनाने का संकल्प ले लें तो 2047 तक निश्चित तौर पर भारत विकसीत देश बनेगा।
यह यात्रा उनकी परीक्षा है
पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा उनकी परीक्षा है। इस यात्रा के जरिए वह जान ना चाहते हैं कि जनता को किए गए वादे पूरे हुए या फिर नहीं। पीएम ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी परीक्षा है। इसके माध्यम से मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मैंने जो वादा किया था, वह पूरा हुआ या नहीं, लोगों को घर मिला या नहीं? घर से वंचित लोगों को घर मिला या नहीं? हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं। उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए ध्यान देने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक बिना किसी रोक-टोक समस्या के सही समय पर पहुंचें।
अगर योजना है तो…
पीएम मोदी ने इसी दौरान कहा कि अगर प्रधानमंत्री अवास योजना है, तो सरकार की मदद से मकान बनवाए जाएं। इसी दौरान उन्होनें कहा की सरकार के पीछे जनता को भागने की जरूरत नहीं है। पीएम ने कहा कि सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए। और जब से आपने मुझे यह काम सौंपा है। लगभग चार करोड़ परिवार को पक्के मकान मिल चुके हैं।
Follow Us On:
https://twitter.com/HindiKhabar