आज फिर राजस्थान के चुनावी रण में गरजेंगे PM मोदी, टोंक के उनियारा में करेंगे जनसभा
PM Modi in Rajasthan: लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इस दिन राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होंगे। सभी पार्टियां इस बीच जनता को साधने की पूरी कोशिश में लगी हैं। NDA के 400 पार के नारे को जोर देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi in Rajasthan) आज (23 अप्रैल) फिर राजस्थान के रण में गरजेंगे।
PM Modi in Rajasthan: टोंक में भरेंगे हुंकार
पीएम मोदी आज राजस्थान के टोंक में चुनावी हुंकार भरेंगे। पीएम सवाई माधोपुर लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बीते 10 साल की उपलब्धियां भी गिनवाएंगे। साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधेंगे।
प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी मंगलवार सुबह 9:30 बजे टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपने प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में जालोर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट में अलग अलग जनसभाओं को संबोधित किया था।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। जनसभा वाले इलाके में दूर दूर तक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तीखी नजर होगी। बता दें कि दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीट पर भाजपा को सीधी टक्कर मिल रही है। इसलिए पीएम मोदी के राजस्थान में लगातार दौरे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एक ही दिन मेरठ में होंगे तीन पार्टियों के तीन दिग्गज, सीएम योगी करेंगे रोड शो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप