दादा साहेब फाल्के पुरस्कार :  मिथुन बोले… ‘मेरे पास कोई शब्द ही नहीं, न मैं हंस सकता हूं और न खुशी से रो सकता हूं’

Mithun reaction
Share

Mithun reaction : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने की ख़बर के बाद इस पर मिथुन चक्रवर्ती का रिएक्शन आया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड दिया जाएगा.

‘मैं सच में ये सोच भी नहीं सकता…’

इस घोषणा के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि  ‘मैं सच कहूं तो मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है. न मैं हंस सकता हूं और न खुशी से रो सकता हूं. ये बहुत बड़ी चीज है. कोलकाता में मैं जहां से आता हूं. एक ऐसे ब्लाइंड एरिया लैंड से. फुटपाथ से लड़कर यहां आया हूं. उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान, मैं सच में ये सोच भी नहीं सकता…बस इतना बोल सकता हूं कि ये मैं अपने फैमिली और मेरे दुनियाभर में रहने वाले फैन्स को डेडिकेट करता हूं.’

PM मोदी ने भी दी बधाई

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड की घोषणा पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि ‘खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जो अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पीढ़ियों से प्रशंसित हैं। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं.’

यह भी पढ़ें : हरियाणा में बोले राहुल गांधी, ‘अग्निवीर… योजना नहीं, पेंशन चोरी का नया तरीका’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *