हरियाणा में बोले राहुल गांधी, ‘अग्निवीर… योजना नहीं, पेंशन चोरी का नया तरीका’
Rahul Gandhi in a Really : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में आयोजित एक चुनावी रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अग्नवीर योजना पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि यह कोई योजना नहीं. यह जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है.
‘एक साधारण जवान को पेंशन मिलती है, अग्निवीर को नहीं’
अंबाला के नारायण गढ़ में आयोजित एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा जहां एक साधारण जवान को पेंशन मिलती है वहीं अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलती. उसकी जेब से पैसा छीना जाता है. हरियाणा में धीरे-धीरे खेत कम होने लगे. यहां के लोग देशभक्ति के लिए देश की सीमा पर गए. वहां भी मोदीजी ने आपकी जेब से पैसा छीना.
‘…ठप्पा अडानी का लगता है’
राहुल गांधी ने कहा कि आखिर यह पैसा कहां जाता है. यह पैसा अडानी की जेब में जा रहा है. उन्होंने कहा अग्निवीर योजना नहीं, पेंशनचोरी का नया तरीका है. इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है और उस पर ठप्पा अडानी का लगता है.
यहां लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीचः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा सरकार का पहला कदम है, यहां बदलाव तो होगा लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मैं जानना चाहता हूं कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं… यहां(हरियाणा में चुनाव लड़ रही) जितनी भी छोटी पार्टियां हैं, वे सभी भाजपा की पार्टी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ न्याय है, तो दूसरे तरफ अन्याय… यह मोदी जी की सरकार नहीं है। यह अडानी की सरकार है। हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए। हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए.
आपके साथ विश्वासघात हुआः प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यहां का किसान पूरे देश का अन्नदाता है। आपने आंदोलन किया. आपको कहा गया कि MSP मिलेगी, आपके साथ विश्वासघात हुआ. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. आपने देखा कि हाल ही में ओलंपिक में क्या हुआ. सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है। एक भी भर्ती नहीं होती है.
यह भी पढ़ें : Bihar : युद्ध की विभीषिका झेल रहे रसिया और यूक्रेन के लोगों ने गया जी आकर किया पिंडदान और तर्पण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप