Bihar : युद्ध की विभीषिका झेल रहे रसिया और यूक्रेन के लोगों ने गया जी आकर किया पिंडदान और तर्पण
Pind daan by foreigner : वो भले ही किसी दूसरे देश में रहते हैं. पर उनकी आस्था और उनका विश्वास उन्हें यहां खींच लाया है. वो युद्ध की विभीषिका और उससे होने वाली त्रासदी के भयानक मंजर को अपनी आंखों से देखकर आए हैं. उन्होंने जाना है कि अपनों को असमय खोने का गम क्या होता है. वो जानते हैं कि उन्होंने जिन अपनों को खोया है वो वापस तो नहीं आ सकते लेकिन वो यह भी चाहते हैं कि वो जहां भी रहें खुश रहें. शायद यही ख्याल और सनातन में उनकी आस्था उन्हें बिहार के गया जी खींच लाई है.
विष्णुपद देवघाट पहुंचे श्रद्धालु
गया जी के घाटों पर रसिया, यूक्रेन और नाइजीरिया से आए लोगों ने अपने पितरों की आत्म शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया. इसके लिए श्रद्धालु विष्णुपद देवघाट पहुंचे. यूं तो पूरे साल ही गया जी में श्रद्धालु तर्पण और पिंडदान के लिए आते हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष में यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है.
कई देशों से आते हैं श्रद्धालु
पितरों की मोक्ष भूमि कहे जाने वाले गया जी में पितृपक्ष मेला 2024 में अपने पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए तर्पण व पिंडदान के लिए देशी-विदेशी पिंडदानियों के आने का सिलसिला जारी है l पूरे दुनिया में भारतवर्ष ही ऐसा देश है जहां अपने पूर्वजों के प्रति ऐसी श्रद्धा व सम्मान देखने को मिलता है.
तीन दिवसीय पिंडदान कर्मकांड सम्पन्न किया
यही वजह है कि विदेशी भी इस भावना से प्रेरित होकर गया जी में आकर तर्पण व पिंडदान करने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में रूस, यूक्रेन, कजाकिस्तान और नाइजीरिया देश के 15 सदस्यीय नागरिक दल ने गया जी स्थित सनातन धर्माबलंवियों के आस्था के केंद्र बिंदु विष्णुपद मंदिर स्थित फल्गु नदी के तट पर पूरे विधि विधान के साथ तीन दिवसीय पिंडदान का कर्मकांड संपन्न किया. पुरोहित लोकनाथ गौड़ ने विदेशी श्रद्धालुओं को कर्मकांड संपन्न कराया.
किसी ने माता, किसी ने पिता तो किसी ने संतान का किया पिंडदान
पुरोहित लोकनाथ गौड ने बताया की दल में विभिन्न धर्म के लोग हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था जताते हुए बड़े श्रद्धा से तर्पण व पिंडदान का कर्मकांड संपन्न कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोई अपने पति कोई माता, पिता कोई बच्चे या पत्नी के निमित पिंडदान कर रहे हैं. रसिया के श्वेतलाना ने अपने माता के निमित्त पिंडदान संपन्न किया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें : Meerut News : अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ा, ब्राह्मण समाज ने दिखाया आक्रोश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप