KISAN MAHAPANCHAYAT: मुंबई में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत ने फिर उठाई MSP की मांग
Share
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किसान महापंचायत आयोजित की गई. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने शिरकत की. राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार से MSP कानून की मांग की. राकेश टिकैत का कहना है कि जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब वह MSP का समर्थन करते थे लेकिन, अब MSP पर कानून नहीं बना रहे है.
बता दे कि किसान महापंचायत मुंबई के आजाद मैदान में संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा SSKM के बैनर तले आयोजित की गई. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि अब वह किसानों के लिए महत्वपूर्ण इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. केंद्र को किसानों को एमएसपी की गारंटी देने के लिए एक कानून लाना चाहिए.
कृषि और श्रमिक क्षेत्र के ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है और हम इन मुद्दों को उठाने के लिए पूरे देश में यात्रा करेंगे. उन्होंने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग भी उठाई है. इससे पहले शनिवार को टिकैत ने कहा था कि सरकार ने अभी तक किसानों की मौत, लखीमपुर खीरी की घटना, एमएसपी पर मुद्दे और किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर कोई बात नहीं की है.