‘Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh’ कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

pm modi participated in ‘Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh’ program
Share

Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कार्यक्रम तहत छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात दी। पीएम ने कुल 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सौगात देने के बाद पीएम ने जनता को भी संबोधित किया।

Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh: पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने संबोधिन की शुरूआत में कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। यही नहीं, पीएम ने बताया कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।’

‘मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है’

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सोल पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही बिजली बिल जीरो करने का है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को हर घर में बिजली बना कर वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है।’

पीएम ने बताया कि अभी ये योजना 1 करोड़ परिवारों के लिए है। इसके तहत घर की छत पर सोलन ऊर्जा लगाने के लिए सरकार मदद देगी। सीधे बैंक अकाउंट में पैसे भेजेगी। इससे 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

पीएम ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती है।’

ये भी पढ़ें- PM Modi ने शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना, जानें खास बातें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *