यूक्रेन के शहर सुमी पर हुए रूसी हमले के बीच डोनाल्ड ट्रंप का आया रिएक्शन, हमले को बताया गलत

यूक्रेन के शहर सुमी पर हुए रूसी हमले के बीच डोनाल्ड ट्रंप का आया रिएक्शन, हमले को बताया गलत
America News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस के बैलिस्टिक मिसाइल हमले को गलत बताया है। इस बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 34 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक रविवार की सुबह दो मिसाइले शहर के मध्य भाग पर गिरीं जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और सौ से अधिक लोग घायल हो गए। यह हमला सीटी सेंटर पर हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे। यह रूस की तरफ से इस साल नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला था।
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक एक मिसाइल यात्रियों से भरी ट्रॉली बस पर गिरी। घटनास्थल के फुटेज में सड़क पर शव पड़े हुए जलती हुई कारें और बचाव दल खून से लथपथ जीवित लोगों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने विस्तार से नहीं बताया
वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी कीमत पर रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर डील करना चाहते हैं। उनपर यह आरोप बार-बार लगाया जा रहा है कि वो रूस का पक्ष ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को भयानक चीज कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस ने गलती की है। हालांकि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि वह किसकी बात कर रहे थे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्तार से नहीं बताया।
दबे आवाज में की थी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे बड़ा ऐलान यही किया था कि वो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए एक सीजफायर डील करेंगे। बीते दो महीनों से अमेरिका और रूस के बीच बातचीत लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमले तेज होते दिख रहे हैं। पिछले सप्ताह के अंत में क्लस्टर बमों का उपयोग कर एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने क्रिवी रिह में बच्चों के खेल के मैदान पर हमला किया तो नौ वयस्क और 9 बच्चे मारे गए। बता दें कि इस हमले की आलोचना अमेरिका ने बहुत ही दबे आवाज में की थी।
ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप