PM Modi : ‘गणपति पूजा का भी विरोध… तुष्टिकरण के लिए कुछ भी…’,पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
PM Modi : पीएम मोदी महाराष्ट्र के वर्धा पहंचे। उन्होंने विश्वकर्मा कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी उत्पादकता बढ़ी है उनकी उत्पादकता बढ़ी है. इतना ही नहीं, हर लाभार्थी को 15 हजार रुपये का ई-वाउचर दिया जा रहा है, वहींं पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को गणपति पूजा से भी नफरत है। मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि आज कांग्रेस के लोगों की भाषा, उनकी बोली, विदेशी धरती पर जाकर देश को तोड़ने की बात करना, कांग्रेस को तो गणपति पूजा से भी नफरत है। ये पूजा का भी विरोध करते हैं. तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
उपलब्धियों को गिनाया
पीएम मोदी ने कहा कि कौशल विकास अभियान के तहत भी देश के करोड़ों नवजवानों की स्किल ट्रेनिंग हुई है. स्किल इंडिया जैसे अभियानों ने भारत की स्किल को पूरी दुनिया में पहचान दिलाया। भारत की स्किल को पूरी दुनिया में पहचान दिलानी शुरू की. हमारे जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में इसी साल फ्रांस में बहुत बड़ा आयोजन हुआ। इसमें स्किल को लेकर के हमारे छोट-छोटे कारीगरों को भेजा गया था. इसमें भारत ने बहुत सारे अवार्ड अपने नाम किए हैं।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप