PM Modi In Varanasi: राहुल गांधी के विवादित बयान पर PM मोदी का वार, बोले- कांग्रेस के युवराज कहते हैं…

PM Modi In Varanasi:
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi In Varanasi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होनें कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेसस पर जमकर वार किया।
यह भी पढ़े:PM in Varanasi: ‘संत रविदास जी की जयंती पर बनारस लगता है मिनी पंजाब’, संबोधन के दौरान बोले पीएम मोदी
राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
हाल ही में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह युवा नशा कर के रोड पर नाचने की बात कर रहे थे। उनके इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा ‘नशेड़ी’ हैं।
काशी और यूपी के युवा नशेड़ी हैं
पीएम बोले कि कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा ‘नशेड़ी’ हैं। यह कैसी भाषा है? पीएम मोदी ने कहा कि अब राहुल गांधी अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। पीएम ने कहा कि यूपी के युवा लोग विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं।
राहुल गांधी ने दिया था बयान
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी के भविष्य पर सवाल उठा दिया था। इसी सवाल के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मैं वाराणसी गया था और मैंने देखा कि वहां, रात में बाजा बज रहा है, वहां शराब पिये सड़क पर लेटे हुए बाजा बज रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी का भविष्य रात को शराब पिये नाच रहा है, नशे में डांस कर रहा है। अब उनके इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप