Advertisement

PM in Varanasi: ‘संत रविदास जी की जयंती पर बनारस लगता है मिनी पंजाब’, संबोधन के दौरान बोले पीएम मोदी

pm addresses people on the inauguration of saint ravidas statue in varanasi
Share
Advertisement

PM in Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। पीएम ने यहां संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। पीएम ने अनावरण के बाद जनता  संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जनता का भी आभार जताया। पीएम ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।

Advertisement

PM in Varanasi: ‘बनारस में आपका स्वागत करना मेरी जिम्मेदारी’

पीएम मोदी ने संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जनता का स्वागत किया। पीएम ने कहा कि ‘यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।’

‘बनारस लग रहा मिनी पंजाब’

पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जनता संत रविदास जी की जयंती पर इतनी दूर दूर से यहां पहुंचते हैं। पंजाब के लोगों को यहां देखकर बनारस भी मिनी पंजाब लगता है। ये सब संत रविदास जी की कृपा से ही पूरा होता है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे भी संत रविदास बार बार यहां आने का मौका देते हैं। मुझे उनके संक्लपों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। उनके लाखों अनुयायियों की सेवा का मौका मिलता है और ये मेरा सौभाग्य है।’

रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व बताया

पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव, इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई।’

ये भी पढ़ें- पीएम ने किया संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण, CM Yogi बोले- नई भव्यता से चमक रहा संत रविदास का तीर्थ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *