कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, राज्य सरकारें भी स्थिति को लेकर हुईं अलर्ट
कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया को तो टेंशन में डाला हुआ है तो भारत में भी नए कोरोना के वैरिएंट की आहट से प्रशसान सतर्क हो गया है, कल स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने बैठक करते हुए हर सप्ताह कोरोना की समीक्षा की घोषणा की तो आज पीएम मोदी कोरोना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहें हैं उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
कोरोना को लेकर राज्यों की अलग अलग उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी शुरू हो चुकी है। यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु ने भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठकें बुलाई हैं। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड हालात का जायजा लेंगे। बताया गया है कि वे अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों को भी परखेंगे।
वहीं सीएम योगी ने भी यूपी की बड़ी आबादी को देखते हुए आज कोरोना की स्थिति पर निगरानी के लिए गठिन टास्क फोर्स टीम-9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की।