75th Independence Day : पीएम मोदी ने लाल किले से युवाओं के लिए किया कविता पाठ, ‘यही समय है सही समय है’

PM Modi

File Photo

Share

नई दिल्ली। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए भाषण दिया, जहां पूरे भाषण मे  उन्होंने  देश के विकास के लिए लागू होने वाली कई नई योजनाओं का ऐलान किया, तो वहीं उन्होंने कहा कि उनका देश के युवाओं पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है।

वहीं उन्होंने भाषण का अंत एक प्रोत्साहित करने वाली कविता से किया। जिसे उन्होंने देश के युवाओं को समर्पित किया।

यह कविता कुछ इस प्रकार से है-

“यही समय है सही समय है,

भारत का अनमोल समय है।

असंख्य भुजाओं की शक्ति है,

हर तरफ़ देश की भक्ति है।

तुम उठो तिरंगा लहरा दो,

भारत के भाग्य को फ़हरा दो।

यही समय है सही समय है,

भारत का अनमोल समय है।

कुछ ऐसा नहीं जो कर न सको,

कुछ ऐसा नहीं जो पा न सको।

तुम उठ जाओ तुम जुट जाओ,

सामर्थ्य को अपने पहचानो,

कर्तव्य को अपने सब जानो

यही समय है सही समय है,

भारत का अनमोल समय है।“

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *