चुनाव आयोग आज 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात-हिमाचल में चुनावी तारीखों का ऐलान संभव

आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। हालांकि इस कॉन्फ्रेंस से ये उम्मीद लगाई जा रही है की आज ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। वहीं चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है, जिसमें माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना है।
भारत चुनाव आयोग आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीख घोषित किए जाऐंगे। pic.twitter.com/i5uQsbNQZT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2022
चुनावी तारीखों का ऐलान संभव
बता दें निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले अक्सर राज्यों का दौरा करता है। इससे पहले भी उम्मीद जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग दिवाली से पहले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में साल 2017 में नौ नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। वहीं गुजरात चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी।