Paytm app: पेटीएम में होगा बड़ा बदलाव, UPI के लेकर होगा ये काम

Share

Paytm app: Paytm पिछले कुछ समय से चर्चा में है, क्योंकि RBI ने पहले ही पेटीएम बैंक पर रोक लगा दी थी, अब इसमें एक और महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है। यूजर्स को जल्द ही अपना UPI ID बदलना पड़ सकता है। जी हां, Paytm यूजर्स अब अपना नया UPI ID चुन सकते हैं। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communication (OCL) को अप्रूवल कर दिया है।

Paytm ने अब न्यू बैंक के साथ अपने ग्राहकों को माइग्रेट करने की अनुमति दी है। NPCI ने 14 मार्च 2024 को OCL को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में काम करने की मंजूरी दी थी, उसके बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप की. ये बैंक अब TRAP के तहत पेटीएम यूजर्स को सुविधा देंगे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सभी Paytm UPI यूजर्स को जल्द ही एक पॉपअप मिलेगा। उपयोगकर्ताओं को इस पॉपअप के माध्यम से सहमति देनी होगी, जिसमें उन्हें ऊपर उल्लिखित चार बैंकों @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से किसी एक का UPI हैंडल चुनना होगा।यूजर्स इसके बाद Paytm पर UPI सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें वे भुगतान प्राप्त और भेज सकते हैं। हालाँकि, अभी कोई जानकारी नहीं है कि क्यूआर कोड सहित कुछ परिवर्तन होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: Mainpuri: तिरंगे झंडे को उल्टा थामे नामांकन दाखिल करने पहुंचे सर्व समाज जनता पार्टी के प्रत्याशी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *