इंस्टाग्राम जल्द ही कमेंट सेक्शन में ‘पोल’ फीचर पेश करेगा, सवाल के जरिए लोगों का विचार ले सकेंगे

Share

इंस्टाग्राम जल्द ही अपने कमेंट सेक्शन में पोल की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस नए फीचर के माध्यम से, यूजर किसी भी विषय पर पोल डालकर दूसरों की राय जान सकेंगे। पोल नॉर्मल पोस्ट और इंस्टा रील्स दोनों पर उपलब्ध होगा।

यह जानकारी मेटा चैनल पर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी है। उनका कहना था कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसी वर्ष Instagram ने कमेंट सेक्शन में GIF फीचर जोड़ा था।

IG अपडेट पर नवीनतम फीचर की जांच की सूचना भी Instagram हेड एडम मोसेरी ने दी

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इसकी जानकारी दोनों IG अपडेट पर पोस्ट और स्क्रीनशॉट में शेयर की है। “न्यू टेस्ट अलर्ट, क्या आपके पास फॉलोअर्स के लिए कोई सवाल है?” एडम ने पूछा। इंस्टाग्राम पर फीड पोस्ट या रील्स के कमेंट सेक्शन में पोल फीचर को शामिल करने के लिए परीक्षण शुरू कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, हम हमेशा फ्रेंड्स और क्रिएटर्स के साथ इंटरेक्ट करने के नए तरीके खोजते रहते है।अगर आप यह टेस्ट देखते हैं तो, हमें बताए कि आप क्या सोचते हैं।’ इस पोस्ट के साथ एडम ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें एक सवाल के जरिए लोगों का विचार लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सोने-चांदी की कीमत में आज तेजी, सोना 671 रुपए बढ़कर ₹60,600 पार, जबकि चांदी ₹71,373 पर पहुंच गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *