सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको को तीसरी तिमाही में हुआ 158 फीसदी से भी अधिक लाभ
विदेश डेस्क: सऊदी तेल कंपनी अरामको को काफी मुनाफा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस साल की तीसरी तिमाही में 158 फीसदी ज़्यादा मुनाफा हुआ है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़, अरामको ने रविवार को जानकारी साझा की कि उसने दोगुने से भी ज़्यादा शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
साल 2021 की तीसरी तिमाही में अरामको का शुद्ध लाभ 30.4 अरब डॉलर हो गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में अरामको का मुनाफा 11.8 अरब डॉलर था।
अरामको के प्रमुख अधिकारी अमीन नसर ने एक बयान जारी करके बताया है, “तीसरी तिमाही में हमारा शानदार प्रदर्शन मुख्य बाज़ारों में बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियों, ऊर्जा की बढ़ती मांग और हमारे सस्ते उत्पादों के कारण संभव हो सका है।”